हर्ष फॉउण्डेशन की अध्यक्ष श्री मति राजकुमार द्विवेदी , सचिव सुशील द्विवेदी एवं सहसचिव शिवम् द्विवेदी द्वारा इंजीनियर पार्वती अहिरवार 20,000 रु चेक प्रदान किया गया
पार्वती अहिरवार एक अत्यंत गरीब एवं दलित परिवार की बेटी है पार्वती ने इंजीनिरिंग की पढ़ाई की है इंजीनिरिंग की पढ़ाई के दौरान उनके पिता की मौत हो जाने की वजह से माँ एवं दो छोटे भाइयो की जिम्मेदारी पार्वती के ऊपर आ गयी और इस वजह से पढ़ाई पूरी करके उन्हें घर वापिस आना पड़ा घर में आय का कोई साधन नही होने की वजह से गरीबी इतनी बढ़ गयी की उनकी माता जी को उनके विवाह का खर्च उठाने में असमर्थ थी और वे पार्वती के विवाह के लिए कर्ज लेना चाहती थी हर्ष फॉउण्डेशन महिला शसक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए एक शिक्षित गरीब बेटी के विवाह के लिए हर्ष फॉउण्डेशन द्वारा 20,000 रु की सहायता प्रदान की गयी
Support us through your contribution
HARSH SOCIAL FOUNDATION health, education, livelihood and disaster relief and response programmes bring lasting change in the lives and livelihoods of marginalised women and girls.